छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले माओवादियों ने दंतेवाड़ा जिले में बड़ा हमला किया. अरनपुर थाने क्षेत्र के निलावाया के जंगलों में माओवादियों के लगाए एम्बुश में फंसकर दो जिला पुलिस बल के जवान और एक मीडियाकर्मी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. दो पुलिस के जवान इस घटना में घायल हो गए हैं जिनका इलाज रायपुर के अस्पताल में किया जा रहा है. घटना के बाद पुलिस ने बस्तर में अलर्ट जारी कर दिया है. 12 नवबंर को होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए फोर्स को पूरी तरह से मुस्तैद कर दिया गया है. माओवादी हमले के बाद बस्तर संभाग में किस तरह के हालात है इसको लेकर नक्सल आपरेशन के डीआईजी सुन्दराज.पी से खास बातचीत की हमारे संवाददाता सुरेन्द्र सिंह ने..

from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी https://ift.tt/2EMt6R4