जांजगीर -चांपा. नवागढ़ स्थित विद्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागढ़ का शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम हुआ। विद्यालय के संचालक डॉक्टर आनंद पांडे एवं प्राचार्य बिरजू कुमार, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी मनशिर प्रधान के निर्देशन से विद्यालय के 50 छात्र-छात्राओं व 10 शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। विद्यालय व छात्र-छात्राओं के गरिमा को उच्च शिखर तक पहुंचाया। कार्यक्रम अधिकारी मनशिर प्रधान ने बताया कि भ्रमण कार्यक्रम के प्रस्थान से पूर्व विद्यालय के संचालक विद्यालय के संचालक डॉक्टर आनंद पांडे ने सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षक शिक्षिकाओं को शैक्षिक भ्रमण के मूल तथ्यों को अनुशासन के महत्वपूर्ण बातों को प्राकृतिक स्थल और दर्शनीय स्थल के मूल आधार को आपस में चर्चा की। भ्रमण दल को विद्यालय से हरी झंडी बता कर रवाना किया गया। भ्रमण कार्यक्रम विद्यालय के प्रांगण से आरंभ होकर के शिवरीनारायण मध्य स्थल पहुंची जहां सभी बच्चों के साथ माता शबरी एवं भगवान लक्ष्मी नारायण की मंदिर जाकर दर्शन किए। तत्पश्चात सभी छात्र छात्राओं के द्वारा संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास के जन्म एवं तप स्थलीय पर्वत ग्राम गिरौदपुरी धाम को एक दर्शनीय स्थल व प्राकृतिक स्थल से चित्रित किया। इसी दौरान विद्यालय के पूरे छात्र-छात्राओं व शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा सही रूप से अपने आप में उत्साह होते हुए खुश हुए, जोकि भ्रमण के मूल योगदान विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं भोज राम भारद्वाज, शेरखान, रोहिणी वैष्णव, पार्वती वैष्णव, भारतीय साहू, आरती साहू सहित लोग मौजूद थे। शैक्षणिक भ्रमण को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल था। छात्रों ने अनेक जानकारी प्राप्त की।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2rXalRQ
via IFTTT