
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आए दिन एजेंटों की गुंडागर्दी सामने आते रहती है. यात्रियों के साथ एजेंटों द्वारा दुर्व्यवहार, मारपीट एवं गाली-गलौज की घटनाएं आए दिन होते रहती है. ताजा मामला कुनकुरी बस स्टैंड का है. यहां छुट्टियां बिताकर ड्यूटी पर लौट रहे बस एजेंटों ने मिलकर अर्धसैनिक बल के जवान एवं उसके परिवार के साथ खुलेआम मारपीट करते हुए गाली-गलौज की. इस घटना के बाद मामला थाने तक भी पहुँचा लेकिन जवान को ड्यूटी पर लौटना बेहद जरूरी था, इसलिए जवान ने मामले की सिर्फ मौखिक शिकायत की. स्थानीय लोग बस एजेंटों के व्यवहार से खासे परेशान हैं और जिले भर के एजेंटों पर नकेल कसने मांग शुरू हो गयी है. वहीं जिले के नव पदस्थ एसपी एसएल बघेल ने एजेंटों की गुंडागर्दी पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.
from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी http://bit.ly/2CS1xmt
0 Comments
Post a Comment