नए यूजर्स जोड़ने के मामले में टेलीकॉम कंपनी Airtel ने एक बार फिर से Reliance Jio को मात दे दी है। इस मामले में Vodafone-Idea (Vi) और bsnl भी पीछे है। TRAI की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल ने नए दिसंबर 2020 में कुल 45 लाख नए सब्सक्राइबर्स जोड़े। वहीं जियो इस मामले में दूसरे नंबर पर रही। बता दें कि नए सब्सक्राइबर्स जोड़ने के मामले में एयरटेल लगातार 5 महीने से टॉप पर बनी हुई है। वहीं जियो दूसरे नंबर पर रही।

33.87 करोड़ हुए एयरटेल के यूजर्स
TRAI की रिपोर्ट के मुताबिक, Airtel ने दिसंबर 2020 में 45 लाख नए सब्सक्राइबर्स जोड़े। अब एयरटेल के कुल यूजर्स की संख्या 338.70 मिलियन (33.87 करोड़) हो गई है। इसी के साथ एयरटेल का मार्केट शेयर बढ़कर 29.36 प्रतिशत हो गया है। वहीं Jio ने दिसंबर 2020 में मात्र 4.78 लाख नए सब्सक्राइबर्स ही जोड़े। अब Jio के कुल सब्सक्राइबर्स की संख्या 408.77 मिलियन (40.87 करोड़) यूजर्स हो गई है। हालांकि यूजर्स के मामले में जियो अब भी देश की नंबर 1 टेलीकॉम कंपनी बनी हुई है। जियो का मार्केट शेयर 35.43 प्रतिशत है।

jio2.png

Vi को हुआ 56 लाख यूजर्स का नुकसान
वहीं दूसरी टेलीकॉम कंपनियों की बात करें तो Vodafone Idea (Vi) ने दिसंबर 2020 में लाखों सब्सक्राइबर्स गंवा दिए। रिपोर्ट के अनुसार, वोडफोन आइडिया को दिसंबर में 56 लाख से ज्यादा यूजर्स का नुकसान हुआ है। Vi के यूजर्स की संख्या घटकर 284.25 मिलियन (28.42 करोड़) रह गई है। वहीं सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL को भी दिसंबर 2020 में नुकसान उठाना पड़ा। दिसंबर में बीएसएनएल ने 2.25 लाख सब्सक्राइबर्स गंवाए।

Jio का दबदबा
TRAI की रिपोर्ट के अनुसार, देश में वायरलेस सब्सक्राइबर्स की संख्या घटकर 115.37 करोड़ रह गई है। वहीं वायरलेस और लैंडलाइन सब्सक्राइबर्स के मामले मेें अब भी Jio नंबर 1 पर है। जियो का मार्केट शेयर 54.97 प्रतिशत है। वहीं, Airtel 23.95 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ दूसरे नंबर पर है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/37HQbR8
via IFTTT