नई दिल्ली। ऐप्पल (Apple) दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक है। स्मार्टफोन्स, टेबलेट, कंप्यूटर, स्मार्टवाॅच और कई ऐसे गैजेट्स हैं जो ऐप्पल कंपनी बनती हैं। ऐप्पल के डिवाइसेज़ के दुनियाभर में यूज़र्स हैं। ऐसे में ऐप्पल की कोशिश रहती है कि अपने यूज़र्स को ज़्यादा से ज़्यादा फीचर्स दे ताकि वो यूज़र्स तो बरकरार रहें, साथ ही ऐप्पल के प्रॉडक्ट्स से प्रभावित होकर और लोग भी इसके यूज़र बनें। इन्हीं फीचर्स में से एक है 'सेफ्टी एंड सिक्योरिटी'। ऐप्पल अपने यूज़र्स की प्राइवेसी और डाटा की सेफ्टी और सिक्योरिटी का पूरा ध्यान रखता है। कंपनी की यह कोशिश रहती है कि उसके यूज़र्स को इस वजह से किसी भी तरह की परेशानी ना हो।
पर हाल में ही में एक साइबर अटैक की रिस्क के चलते ऐप्पल के यूज़र्स की डाटा और प्राइवेसी पर खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में ऐप्पल ने अपने सभी यूज़र्स को अपने ऐप्पल डिवाइसेज़, जैसे कि आईफोन, आईपैड, आईमैक को जल्द से जल्द ही लेटेस्ट सॉफ्टवेयर में अपडेट करने को लेकर चेताया है।

Apple की वॉर्निंग के पीछे कारण

Apple की वॉर्निंग के पीछे कारण साइबर अटैक है। इसे 'zero-day exploit' कह्ते है। इस साइबर अटैक के चलते मालवेयर इन्फेक्शन और यूज़र्स के डाटा चोरी होने तक का रिस्क है।

यह भी पढ़े - कैसे अपने खोए iPhone को ढूंढे और उसका डाटा डिलीट करें

Apple का zero-day exploit के खिलाफ कदम

ऐप्पल ने इस साइबर अटैक से अपने यूजर्स को सुरक्षित रखने के लिए iOS 14.7.1, iPadOS 14.7.1 और macOS Big Sur 11.5.1 सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किए हैं। इन सॉफ्टवेयर अपडेट वर्ज़न से मेमोरी के करप्शन की रिस्क खत्म हो जाती है।

क्यूं ज़रूरी है सिक्योरिटी अपडेट

ऐप्पल ने यह भी बताया कि यह सिक्योरिटी अपडेट इसलिए ज़रूरी है क्योंकि zero-day exploit का ऐक्टिवली इस्तेमाल होना शुरू हो चुका है। इससे यूज़र्स के लिए रिस्क बढ़ जाती है। ऐसे में सिक्योरिटी अपडेट बहुत ही ज़रूरी है।

यह भी पढ़े - iPhone के साथ चार्जर ना देना एप्पल को पड़ा भारी, लगा करोड़ों का जुर्माना

सिक्योरिटी अपडेट को डाउनलोड और इंस्टॉल करने के आसान स्टेप्स

iPhone और iPad यूज़र्स के लिए

  • सबसे पहले अपने Apple डिवाइस की Settings ओपन करें।
  • अब General पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Software Update पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Download and Install पर क्लिक करें।
  • अब आपके iPhone और iPad पर सिक्योरिटी अपडेट हो जाएगा।

iMac यूज़र्स के लिए

  • सबसे पहले Appls menu पर click करें।
  • अब Select Preferences पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Software Update पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Update Now पर क्लिक करें।
  • अब आपके iMac पर सिक्योरिटी अपडेट हो जाएगा।

यह भी पढ़े - iPhone 13 में मिल सकते हैं ऐसे शानदार कैमरा फीचर्स, यहां जानिए डिटेल

Apple's security update

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3i8vzXQ
via IFTTT