Tata Tigor EV: भारत में इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट में टाटा मोटर्स (Tata Motors) तेजी से काम कर रही है और नए-नए मॉडल लेकर आ रही है। हाल ही में कंपनी ने अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tiago EV को लॉन्च किया था और अब कंपनी अपनी नई Tigor EV को लॉन्च करने जा रही है। वैसे यह पहले भी मौजूद है लेकिन अब इसमें कुछ नए फीचर्स को शामिल किया जाएगा। इस अपडेटेड वर्जन को 23 नवंबर, 2022 को लॉन्च किया जाना है। आइये जानते हैं इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में...

 

नई टाटा टिगोर ईवी (All New Tata Tigor EV) में सॉफ्टवेयर अपग्रेड के जरिए कुछ मैकेनिकल बदलाव भी होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक नई Tigor EV में cruise control system फीचर भी मिलेगा। नए मॉडल में उन फीचर्स को भी शामिल किया जायेगा जोकि मौजूदा टियागो EV में देखने को मिलते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक नई Tigor EV मल्टी-मोड रीजनरेशन सिस्टम के साथ आएगी।

यह भी पढ़ें: 5.10 लाख की शुरूआती कीमत में मारुति ने लॉन्च की सबसे सस्ती 7 सीटर कार! 27km की देती है माइलेज

इस समय मौजूदा Tigor EV में लाही मोटर 74.7 ps की पावर और 170 NM का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है, कार में 26 kWh की बैटरी पैक लगी है जोकि IP67-रेटेड है। फुल चार्ज में यह कार 306km की रेंज देती है जोकि ARAI-सर्टिफाइड ड्राइविंग रेंज है। खबर है कि नई टिगोर ईवी में सॉफ्टवेयर अपग्रेड मुफ्त होगा। नए मॉडल में 26kWh बैटरी पैक को शामिल किया जायेगा। नए मॉडल के बाहरी डिजाइन से लेकर इसके कैबिन में कुछ छोटे-मोटे बदलाव देखने को मिल सकते हैं। माना जा रहा है कि नए मॉडल की कीमत में भी थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/mHQLx4i
via IFTTT