ट्विटर के नए मालिक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क अपने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर में बड़े बदलाव कर रहे हैं। अब एक बार फिर से उन्होंने बहुत ही उपयोगी फीयर लॉन्च करने का ऐलान किया है। एलन मस्क ने पुष्टी की है कि ट्विटर कैरेक्टर लिमिट को 280 से बढ़ाकर 4000 करने की तैयारी में है। फिलहाल, ट्विटर केवल 280 अक्षर या कैरेक्टर में ट्वीट करने की अनुमति देता है, जिससे यूजर्स के लिए लंबा पोस्ट लिखना मुश्किल हो जाता है।

 

कैरेक्टर्स की बढ़ेगी लिमिट, यूजर्स कर पाएंगे लंबे पोस्ट


दरअसल, यह जानकारी एक एलन ओबारे नाम के ट्विटर यूजर द्वारा किए गए सवाल के बाद मिली है। एलन मस्क ने ट्विटर यूजर के सवाल का जवाब देते हुए 'हां' कहा है। ट्विटर यूजर ने सवाल किया था कि क्या ट्विटर ने कैरेक्टर लिमिट को 280 से बढ़ाकर 4000 कर दिया है, तो एलन मस्क ने 'हां' में जवाब दिया। वहीं, अगर ट्विटर पोस्ट की कैरेक्टर लिमिट बढ़ जाती है तो यूजर्स की लंबे पोस्ट न कर पाने की समस्या जल्द खत्म हो जाएगी।

 

पहले भी बढ़ाई गई थी कैरेक्टर लिमट


बता दें, पहले प्लेटफॉर्म सिर्फ 140 कैरेक्टर की लिमिट देता था, ट्विटर ने 8 नवंबर, 2017 को कैरेक्टर लिमिट को 140 से 280 कैरेक्टर तक दोगुना कर दिया था। वहीं, दूसरी तरफ ट्विटर ने एक बार फिर अपनी सब्सक्रिप्शन सर्विस 'ट्विटर ब्लू' को 12 दिसंबर से रिलॉन्च करने की भी घोषणा कर दी है। ट्विटर यूजर्स को इस सेवा के लिए प्रति माह 8 डॉलर का भुगतान करना होगा।

यह भी पढ़ें: ट्विटर एक बार फिर लॉन्च करेगा 'ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सर्विस', मिलेगा ये फायदा



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/PYogqQ9
via IFTTT