छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में आवारा पशुओं की तस्करी जोरों पर है. ताजा मामला जिले के ग्राम लाहोद का है, जहां बीते शनिवार को अवैध मवेशी परिवहन करते एक ट्रक पकड़ा गया है. ट्रक में करीब 25 मवेशी थे, इनमें गाय और बैलों ठूस ठूस कर रखा गया था. साथ ही किसी को पता न चले इसलिए उपर से ढंक हुआ था. फिलहाल, लवन चौकी पुलिस ने ट्रक को जब्त कर मवेशियों को पास के ग्राम पौंसरी के गौशाला में भेज दिया गया है. वहीं ट्रक चालक मौका देखकर भाग खड़ा हुआ. पुलिस ट्रक चालक और मालिक दोनों की तलाश में जुट गई है.

from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी http://bit.ly/2EIpXjt