छत्तीसगढ़ के वन्य अभ्यारणन्य बार नवापारा के पर्यटन ग्राम बार नवापारा में गांवों में लोग आधुनिक सूट बुट पहनकर बैलगाड़ी की सवारी करते दिखे तो हैरान मत होईएगा. क्योंकि लगातार यहां पर्यटक बढ़ रहे हैं. वहीं उसके साथ मोटरगाड़ियों की आवाजाही भी. ऐसे में वनविभाग ने एक नई कोशिश की है कि जहां पर लोगों को बैलगाड़ियां शुल्क में उपलब्ध कराई जाएंगी जिसमें बैठकर लोग पर्यटक ग्राम बार नवापारा घूम पाएंगे. हालांकि अभ्यारण्य में जाने के लिए जिप्सी का उपयोग होगा. इससे जहां ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा वहीं गांव के भीतर प्रदूषण से भी मुक्त रहेगा. अभ्यारण्य के साथ ही पर्यटक पर्यटन ग्राम बार नवापारा की भी सैर करते है. हालांकि गांव में घूमने के लिए लोग खुद के वाहन का उपयोग करते है, जिससे ग्रामीणों को परेशानी होने लगी थी. देश में ये अपनी तरह के प्रयोग के दावे किए जा रहे है. बैलगाड़ी की लॉचिंग का नजारा लीजिए हमारी सहयोगी ममता लांजेवार के साथ, जिसमें वनविभाग के तमाम बड़े अफसर मौजूद थे.

from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी http://bit.ly/2USguLf