Technology News: अक्सर आपने सुना होगा ड्राइविंग के दौरान ड्राइवर को नींद आने से सड़क हादसे हो जाते हैं। इसे रोकने के लिए विशाखापट्टनम के इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स प्रदीप वर्मा ने अपने दो दोस्तों ज्ञान साई और रोहित के साथ मिलकर ऐसी डिवाइस तैयार की, जो ऐसे हादसों को रोक सकेगी। स्टूडेंट्स का कहना है, इस डिवाइस को तैयार करने का खयाल 2017 में हुए आंध्र प्रदेश में हुए एक एक्सीडेंट से आया, जिसमें ड्राइवर के झपकी लगने पर बसों की भिड़ंत हो गई थी।

यों काम करती है डिवाइस
इस डिवाइस को ऐसी जगह पर लगाया जाता है, जहां से ड्राइवर की आंखों पर डिवाइस नजर रख सके। डिवाइस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस कैमरा लगा है और यह नजर रखता है कि कहीं ड्राइवर की आंखें झपकना कम तो नहीं हुईं क्योंकि सामान्य तौर पर इंसान एक मिनट में कई बार आंखें झपकाता है। ऐसा न होने पर डिवाइस में लगा स्पीकर तेज आवाज करता है और ड्राइवर को अलर्ट करता है। इस तरह हादसे को रोका जा सकता है।

Read More: चीनी मोबाइल फोन से जासूसी का शक, जांच करेगी सरकार, बनेंगे नए नियम

हम इस डिवाइस का ट्रायल प्राइवेट बसों के साथ कर चुके हैं, लेकिन इसे और बेहतर बनाने में जुटे हैं, ताकि ऐसे सड़क हादसों में कमी लाई जा सके। इसके अलावा इंटरनेशनल स्कूल्स और स्टेट ट्रांसपोर्ट के साथ मिलकर इसकी टेस्टिंग की तैयारी की जा रही है।
-प्रदीप वर्मा

 

Tech News in Hindi

जीपीएस करता है डिवाइस को ट्रैक
यह डिवाइस इंटरनेट से कनेक्ट रहती है और जीपीएस से उस गाड़ी की लोकेशन को ट्रैक किया जा सकता है। यह सब कुछ डिवाइस से जुड़ी ऐप पर देखा जा सकता है। कैमरा फुटेज को छोड़कर ऐप की मदद से यह पता लगाया जा सकता है कि ड्राइवर पलकेंं तो नहीं झपका रहा है और गाड़ी की लोकेशन कहां पर है। रोहित का कहना है, यह डिवाइस ड्राइवरों के लिए बेहद काम की साबित हो सकती है।

Read More: नई तकनीक से बने किट की आड़ में दुश्मन को नहीं दिखाई देंगे सैनिक, आंखों से हो जाएंगे ओझल

ज्ञान साई: आंध्र प्रदेश में हुए एक सड़क हादसे के बाद आया खयाल
रोहित : ड्राइवरों के लिए काम की साबित होगी
प्रदीप वर्मा: प्राइवेट बसों के साथ कर चुके हैं ट्रायल

Read More: जब ATM से कैश निकले बिना ही खाते से कट जाएं पैसे, तो क्या करें?

Web URL: Technology News: This device will prevent road accidents

tech_news2.png

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3GbmfMU
via IFTTT