नई दिल्ली। भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) भारत में सबसे पुरानी टेलीकॉम कंपनी है। भारतीय सरकार के अधिकृत आने वाली यह टेलीकॉम कंपनी पिछले 21 सालों से लोगों को अपनी सेवाएं दे रही है। आज के इस दौर में जहां टेलीकॉम कंपनियों के बीच काॅम्पीटिशन चल रहा है, ऐसे में बीएसएनएल की भी कोशिश रहती है कि कंपनी को ज़्यादा से ज़्यादा फायदा हो। इसी के चलते हाल ही में बीएसएनएल ने अपने 14 प्रीपेड प्लान्स के बेस टैरिफ में सभी सर्किल्स के लिए बदलाव किया है।

bsnl_prepaid_plans_2021.png

यह भी पढ़े - BSNL New Data Plan: सालभर मिलेगा अनलिमिटेड डाटा, जानिए डिटेल्स

इन 14 प्रीपेड प्लान्स में किए बदलाव

  • 153 रुपये वाला प्लान।
  • 197 रुपये वाला प्लान।
  • 199 रुपये वाला प्लान।
  • 397 रुपये वाला प्लान।
  • 399 रुपये वाला प्लान।
  • 485 रुपये वाला प्लान।
  • 666 रुपये वाला प्लान।
  • 699 रुपये वाला प्लान।
  • 997 रुपये वाला प्लान।
  • 999 रुपये वाला प्लान।
  • 1499 रुपये वाला प्लान।
  • 1999 रुपये वाला प्लान।
  • 2399 रुपये वाला प्लान।
  • 249 रुपये वाला फर्स्ट रिचार्ज कूपन।
bsnl.png

क्या बदला?

बीएसएनएल (bsnl ) ने अपने 14 प्रीपेड प्लान्स के बेस टैरिफ में वॉयस कॉल, वीडियो कॉल, एसएमएस चार्ज, डाटा चार्ज और कॉलिंग, एसएमएस और डाटा के लिए लगने वाले सर्किल चार्ज में बदलाव किया है।

कब से लागू होगा यह बदलाव?

बीएसएनएल के इन प्लान्स में यह बदलाव 12 सितम्बर तक बीएसएनएल के सभी सर्किल्स में लागू हो जाएगा।

यह भी पढ़े - बीएसएनएल ने शुरू की हाई स्पीड इन्टरनेट सेवा



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3zTropl
via IFTTT