नई दिल्ली। रिलायंस जियो (Reliance Jio) वर्तमान समय में सबसे ज़्यादा भारतीय यूज़र्स के साथ देश की नंबर वन टेलीकॉम कंपनी है। 2015 में लॉन्च के बाद 2016 से पब्लिक के लिए शुरू होने वाले जियो ने सस्ते और आकर्षक रिचार्ज ऑफर्स के साथ शुरुआत की। इन ऑफर्स ने लोगों को आकर्षित किया, जिससे भारी संख्या में लोग जियो से जुड़े और जल्द ही कंपनी ने सफलता की नई ऊंचाईयों को छू लिया। लेकिन काॅम्पीटिशन के इस दौर में जो कंपनी ग्राहकों को लुभाने में कामयाब होती है, ग्राहक उसी कंपनी से जुड़ जाते हैं। ऐसे में समय-समय पर टेलीकॉम कंपनियां नए-नए रिचार्ज प्लान्स लॉन्च करती रहती हैं। हाल ही में जियो ने अपने फाइबर पोस्टपेड ब्रॉडबैंड यूज़र्स के लिए 90 दिन के (त्रैमासिक) नए प्लान्स लॉन्च किए हैं। इन प्लान्स को Jio.com या MyJio ऐप से खरीदा जा सकता हैं।

jiofiber-long-term-broadband-plans-should-you.jpeg

आइए एक नज़र डालते हैं जियो (Jio) के इन नए फाइबर पोस्टपेड ब्रॉडबैंड प्लान्स पर

2097 रुपये वाला प्लान

  • इस प्लान में 100 Mbps की स्पीड से वैलिडिटी तक अनलिमिटेड डाटा मिलेगा।
  • इस प्लान में वैलिडिटी तक अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।
  • इस प्लान में एप्लिकेबल कंपोनेंट्स पर अतिरिक्त जीएसटी लगेगा।

यह भी पढ़े - JioPhone Prepaid Plan: जियो ने जियोफोन के लिए लॉन्च किया नया प्रीपेड प्लान, जानिए डिटेल्स

2997 रुपये वाला प्लान

  • इस प्लान में 150 Mbps की स्पीड से वैलिडिटी तक अनलिमिटेड डाटा मिलेगा।
  • इस प्लान में वैलिडिटी तक अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।
  • इस प्लान में 1 साल के लिए अमेज़न प्राइम वीडियो, डिज़्नी+हॉटस्टार, वूट सलेक्ट, वूट किड्स, सोनी लिव, ज़ी5, सन एनएक्सटी, होईचोई, लाॅयन्सगेट प्ले, डिस्कवरी प्लस, इरोस नाउ, शेमारू मी, ऑल्ट बालाजी और सभी जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
  • इस प्लान में एप्लिकेबल कंपोनेंट्स पर अतिरिक्त जीएसटी लगेगा।

4497 रुपये वाला प्लान

  • इस प्लान में 300 Mbps की स्पीड से वैलिडिटी तक अनलिमिटेड डाटा मिलेगा।
  • इस प्लान में वैलिडिटी तक अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।
  • इस प्लान में 1 साल के लिए बेसिक नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो, डिज़्नी+हॉटस्टार, वूट सलेक्ट, वूट किड्स, सोनी लिव, ज़ी5, सन एनएक्सटी, होईचोई, लाॅयन्सगेट प्ले, डिस्कवरी प्लस, इरोस नाउ, शेमारू मी, ऑल्ट बालाजी और सभी जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
  • इस प्लान में एप्लिकेबल कंपोनेंट्स पर अतिरिक्त जीएसटी लगेगा।

यह भी पढ़े - Jio ने बंद किए 39 और 69 रुपये के प्रीपेड प्लान्स, जानिए डिटेल्स

7497 रुपये वाला प्लान

  • इस प्लान में 500 Mbps की स्पीड से वैलिडिटी तक अनलिमिटेड डाटा मिलेगा।
  • इस प्लान में वैलिडिटी तक अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।
  • इस प्लान में 1 साल के लिए स्टैंडर्ड नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो, डिज़्नी+हॉटस्टार, वूट सलेक्ट, वूट किड्स, सोनी लिव, ज़ी5, सन एनएक्सटी, होईचोई, लाॅयन्सगेट प्ले, डिस्कवरी प्लस, इरोस नाउ, शेमारू मी, ऑल्ट बालाजी और सभी जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
  • इस प्लान में एप्लिकेबल कंपोनेंट्स पर अतिरिक्त जीएसटी लगेगा।

11997 रुपये वाला प्लान

  • इस प्लान में 1 Gbps की स्पीड से वैलिडिटी तक अनलिमिटेड डाटा मिलेगा।
  • इस प्लान में वैलिडिटी तक अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।
  • इस प्लान में 1 साल के लिए स्टैंडर्ड नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो, डिज़्नी+हॉटस्टार, वूट सलेक्ट, वूट किड्स, सोनी लिव, ज़ी5, सन एनएक्सटी, होईचोई, लाॅयन्सगेट प्ले, डिस्कवरी प्लस, इरोस नाउ, शेमारू मी, ऑल्ट बालाजी और सभी जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
  • इस प्लान में एप्लिकेबल कंपोनेंट्स पर अतिरिक्त जीएसटी लगेगा।

यह भी पढ़े - Reliance Jio Prepaid Plans 2021: जानिए जियो के सभी प्रीपेड प्लान्स की डिटेल्स

25497 रुपये वाला प्लान

  • इस प्लान में 1 Gbps की स्पीड से वैलिडिटी तक 6600 जीबी/महीना डाटा मिलेगा।
  • इस प्लान में वैलिडिटी तक अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।
  • इस प्लान में 1 साल के लिए प्रीमियम नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो, डिज़्नी+हॉटस्टार, वूट सलेक्ट, वूट किड्स, सोनी लिव, ज़ी5, सन एनएक्सटी, होईचोई, लाॅयन्सगेट प्ले, डिस्कवरी प्लस, इरोस नाउ, शेमारू मी, ऑल्ट बालाजी और सभी जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
  • इस प्लान में एप्लिकेबल कंपोनेंट्स पर अतिरिक्त जीएसटी लगेगा।
jio-fiber.jpg

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2YYE2FT
via IFTTT