छत्तीसगढ़ के नाम आज एक रिकॉर्ड बनेगा. देश का पहला किन्नरों का सामूहिक विवाह शनिवार को रायपुर में होगा. इसमें आयोजकों ने आज विश्व रिकॉर्ड बनाने का भी दावा किया है. शनिवार को 15 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे. हालांकि पहले यह भी कहा जा रहा था कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन किन्नरों का कन्यादान भी करेंगे, लेकिन लोकसभा चुनाव के व्यस्तता के बीच अनिश्चितता बनी हुई है. शनिवार दोपहर करीब 3 बजे रायपुर के सिविल लाइन्स से दुल्हों की बारात निकेलगी. अंबेडकर भवन, घड़ी चौक, कालीबाड़ी से टिकरापारा होते हुए बारात पुजारी पार्क स्थित मंडप स्थल पर पहुंचेगी. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पंडित यहां किन्नरों की शादी संपन्न कराएंगे. इन जोड़ों में 7 छत्तीसगढ़ से, 1 महाराष्ट्र से, 2 गुजरात से, 2 पश्चिम बंगाल से और 2 जोड़े मध्य प्रदेश के हैं. शाम 4 बजे वरमाला, फिर अंगूठी पहनाने की रस्म के बाद शादी के सात फेरे लिए जाएंगे. इसमें एक जोड़ा ऐसा है जिन्होंने एक बेटी को गोद भी लिया हुआ है.

from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी https://ift.tt/2WAGmwd