स्मार्टफोन लोगों की जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा हो गया है। लोग हर वक्त मोबाइल को अपने पास ही रखते हैं। यहां तक की सोते समय भी उसे अपने आस—पास ही रखते हैं। कई लोग तो मोबाइल को बाथरूम तक में ले जाते हैं। कई बार मोबाइल में हमारी ही गलती से पानी चला जाता है। जैसे कई बार हम गीले हाथों से ही मोबाइल पकड़ लेते हैं। या कई बार हमारी लापरवाही की वजह से भी फोन पानी में गिर जाता है। कई बार बारिश में भीगने की वजह से भी मोबाइल में पानी चला जाता है। वैसे तो आजकल मार्केट में कई वॉटरप्रूफ फोन भी आ रहे हैं, लेकिन उनकी कीमत ज्यादा होने की वजह से हरकोई उन्हें खरीद नहीं पाता। ऐसे में अगर आपके मोबाइल में भी कभी पानी चला जाए तो कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी है, जिससे मोबाइल को खराब होने से बचाया जा सकता है। तो जानते हैं कि मोबाइल में पानी चले जाने या गीला हो जाने पर कौन सी चीजें बिल्कुल न करेंं और मोबाइल को किस तरह से ठीक किया जा सकता है।

फोन गीला होने पर ये गलतियां बिल्कुल न करें
अगर आपके फोन में पानी चला गया है या गीला हो गया है तो उसे तुरंत ऑन करने की कोशिश न करें, इससे मोबाइल में शॉर्ट सर्किट हो सकता है। व्यक्ति की आदत होती है कि वह चेक करने के लिए फोन को ऑन करकेे देखता है कि वह काम कर रहा है या नहीं। आप यह गलती न करें, इससे फोन खराब हो सकता है।
एक बात का और ध्यान रखें कि गीले फोन को चार्जिंग पर भूलकर भी न लगाएं। गीले फोन में इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई होने से फोन के पार्ट्स को नुकसान पहुंच सकता है।

हेयर ड्रायर से न सुखाएं
गीले फोन को हेयर ड्रायर से सुखाने की गलती बिल्कुल न करें। हेयर ड्रायर की हवा काफी गर्म होती है और ज्यादा गर्म हवा से फोन के सर्किट्स पिघलने या पार्ट्स खराब होने के चांस रहते हैं। ऐसे में किसी सूखे कपड़े से पानी को साफ करें।

यह भी पढ़ें— जानिए मोबाइल की स्लो वाई-फाई स्पीड को कैसे करें फास्ट

water_damaged_phone_2.png

ऐसे ठीक कर सकते हैं गीले फोन को
अगर आपका फोन भीग गया है या उसमें पानी चला गया है और मोबाइल ऑन है तो सबसे पहले उसे ऑफ कर दें। गीला मोबाइल ऑन रहने से उसमें शॉर्ट सर्किट के चांस रहते हैं।

इसके बाद अपने फोन में से सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड और बैटरी को बाहर निकाल लें। हालांकि आजकल कई मोबाइल में नॉन रिमूवेबल बैटरी आती है। लेकिन अगर आपके मोबाइल में रिमूवेबल बैटरी है तो उसे निकाल लें। इसके बाद एक सूखे कपड़े से अपने फोन में से पानी को सूखा दें।

यह भी पढ़ें— नए स्मार्टफोन को रखना है सुरक्षित तो तुरंत करें ये 5 काम

इसके बाद फोन और उसके पार्ट्स को सुखाने के लिए आप ड्राइंग पाउच का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके पास ड्राइंग पाउच नहीं है तो आप फोन को चावल में दबाकर भी रख सकते हैं। बता दें कि चावल पानी को सोख लेता है। इसे करीब 24 घंटे तक चावल के अंदर ही रहने दें। 24 घंटे बाद अपने फोन का ऑन करें देखें।
ऐसा करने से अगर आपका फोन ऑन हो जाता है तो उसके सभी फंक्शन एक बार चेक कर लें। कई बार फोन में पानी चले जाने से कुछ पार्ट्स खराब हो जाते हैं। ऐसे में फोन तो ऑन हो जाता है, लेकिन उसके कुछ फंक्शन काम नहीं करते। अगर आपका फोन ऑन नहीं हो रहा है तो फिर आपको उसे सर्विस सेंटर ही ले जाना होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3qYi26r
via IFTTT