सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) कंपनी किफायती रीचार्ज प्लान के लिए जानी जाती है। बीएसएनएल अपने यूजर्स को कम से कम कीमत के प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स उपलब्ध कराती है,जिसमें कंपनी ज्यादा इंटरनेट डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे बेनेफिट्स देती है। कंपनी हाल ही यूजर्स के लिए एक सस्ता प्रीपेड प्लान लेकर आई है। इसमें यूजर्स को 153 रुपए में 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1 जीबी डाटा प्रतिदिन मिल रहा है। जानते हैं बीएसएनल के प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स के बारे में।

1.5 जीबी प्रतिदिन डाटा वाले प्लान
अगर आप BSNL यूजर है और 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन वाले प्लान चुनना चाहते हैं तो इसमें सस्ता प्रीपेड प्लान 171 रुपए का है। इसमें यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी 2जी/3जी डाटा मिलता है। साथ ही इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग मिलती है। साथ ही प्रतिदिन 100 एसएमएस भी फ्री मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। वहीं
BSNL के 145 रुपए की कीमत वाले प्लान में भी यूजर्स को प्रतिदिन 1.5 जीबी 2जी/3जी डाटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिन की है। साथ ही इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा मिलती है। 1.5 जीबी वाले पैक में सबसे सस्ता प्लान 82 रुपए का है, लेकिन इस प्लान की वैलिडिटी 14 दिन की ही है। इसमें यूजर 14 दिन तक अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें— BSNL Cinema Plus सर्विस, देख सकेंगे 129 रुपए में 300 से ज्यादा चैनल और 8 हजार फिल्में, यहां जानिए डिटेल

bsnl_prepaid_plans_2021.png

2जीबी डाटा प्रतिदिन वाले प्लान
अगर आप ज्यादा डाटा खर्च करते है तो बीएसएनएल का 197 रुपए वाला प्लान ले सकते हैं। इसमें यूजर्स को रोजाना 2 जीबी 2जी/3जी डेटा दिया जाता है। इस प्लान की वैलिडिटी 35 दिन है। इसमें अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग मिलती है। साथ ही 100 एसएमएस भी मिलते हैं। इसके अलावा 231 रुपए में आने वाले प्लान में प्रतिदिन 2.5 जीबी 2जी/3जी डाटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 42 दिन है। इसमें भी आपको अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।
बीएसएनएल के 365 रुपए वाले प्लान में भी आपको प्रतिदिन 2GB डाटा मिलेगा। डेली डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 80 kbps हो जाती है। 70 दिन की वैलिडिटी के साथ आपको इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सुविधा भी मिलेगी।

यह भी पढ़ें— Jio Prepaid Recharge Plans 2021: 599 रुपए में 84 दिनों तक 2 जीबी डाटा प्रतिदिन और अनलिमिटेड कॉलिंग

3जीबी डाटा वाले प्लान
अगर आप रोजाना 2जीबी से डाटा खर्च करते हैं तो आप बीएसएनएल के 3जीबी डाटा प्रतिदिन वाले पैक में से कोई प्लान चुन सकते हैं। इसमें 421 रुपए वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में आपको प्रतिदिन 3 जीबी 2जी/3जी डेटा मिलेगा। साथ ही इसमें आप अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल कर सकते हैं। बीएसएनएल के इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है। इसके अलावा इसमें एक और प्लान है। इस प्लान की कीमत 365 रुपए है। इसमें यूजर्स को रोजाना 3 जीबी 2जी/3जी डाटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 70 दिन की है। इसमें आपको अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग भी मिलेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3de3L0r
via IFTTT