जब हम कोई नया स्मार्टफोन खरीदते हैंं तो उसका बैटरी बैकअप जरूर चेक करते हैं। क्योंकि फोन अब सिर्फ कॉलिंग के काम ही नहीं आता बल्कि मनोरंजन का भी एक बड़ा साधन बन गया है। ऐसे में इस पर वीडियोज देखने से बैटरी जल्दी खत्म होती है। इसी वजह से आजकल मार्केट में जो स्मार्टफोन्स आ रहे हैं, उनमें कंपनियां ज्यादा एमएएच पॉवर की बैटरी देती हैं। हालांकि जब नया फोन खरीदते है तो उस समय तो बैटरी अच्छी चलती है लेकिन बाद में उसमें चार्जिंग की समस्या आने लगती है। कई बार फोन स्लो चार्ज होता है और कई बार तो चार्ज ही नहीं होता। इसके कई कारण हो सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको स्मार्टफोन की बैटरी चार्ज न होने केे कारण और उनके समाधान के बारे में बताएंगे।

यूएसबी केबल चेक करें
अगर आपके स्मार्टफोन की बैटरी चार्ज नहीं हो रही है तो सबसे पहले आप चार्जिंग एडॉप्‍टर निकाल कर उसे दोबारा चार्ज करें। अगर फिर भी बैटरी चार्ज नहीं होती तो आप उसकी यूएसबी केबल चेक करें। हो सकता है आपके चार्जर की यूएसबी केबल खराब हो।

समाधान: यूएसबी केबल में समस्या है या नहीं यह पता लगाने के लिए आप उस केबल से किसी दूसरे फोन में लगाकर देखें। अगर फोन चार्ज हो रहा है तो मतलब केबल में कोई परेशानी नहीं है। अगर फोन चार्ज नहीं हो रहा है तो इसका मतलब है कि आपकी यूएसबी केबल में परेशानी है। ऐसे में आप दूसरी यूएसबी केबल खरीद लें। आपकी समस्या दूर हो जाएगी।

फोन का चार्जर
कई बार फोन का चार्जर पुराना होने की वजह से भी बैटरी चार्ज न होने की समस्या हो सकती है। ऐसे में सर्विस सेंटर जाने की बजाय आप यह देखें कि कहीं आपके फोन के पुराने चार्जर की वजह से तो ऐसा नहीं हो रहा।

समाधान
अगर आपके फोन का चार्जर पुराना हो गया है तो उसे बदलकर देखें। अगर नए चार्जर से फोन की बैटरी चार्ज हो रही है तो आपको सर्विस सेंटर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

यूएसबी पोर्ट पिन
कई बार यूएसबी पोर्ट पिन भी टूट जाते हैं। जिसकी वजह से फोन में करंट नहीं पहुंचता और वो फोन की बैटरी चार्ज नहीं हो पाती।

समाधान: एक बार चेक करा लें कि कहीं आपके यूएसबी पोर्ट की पिन टूट तो नहीं गई है। अगर ऐसा है तो उसे बदलवा लें। आपके फोन की बैटरी चार्जिंग की समस्या दूर हो जाएगी।

यह भी पढ़ें— नए स्मार्टफोन को रखना है सुरक्षित तो तुरंत करें ये 5 काम

battery_charging_problem_2.png

चार्जिंग पोर्ट में डस्ट
जब नया फोन होता है तो उसे हम संभालकर रखते हैं लेकिन वक्त के साथ हम उसके प्रति लापरवाह हो जाते हैं। ऐसे में कई बार चार्जिंग पोर्ट में धूल मिट्टी भी चली जाती है। यह भी बैटरी चार्ज न होने का एक कारण हो सकता है।

समाधान: एसे में अपने चार्जिंग पोर्ट को एक बार जांच लें कि कहीं उसमें धूल मिट्टी तो नहीं जमा हो गई। अगर आपको उसमें डस्ट दिख रही है तो उसे साफ करके देखें। ऐसा करने से आपके फोन की चार्जिंग वाली समस्या दूर हो सकती है।

यह भी पढें— जानिए मोबाइल की स्लो वाई-फाई स्पीड को कैसे करें फास्ट

फोन में पानी चला जाना
कई बार हम फोन को गीले हाथों से उठा लेते हैं। ऐसे में फोन में पानी चला जाता है या नमी चली जाती है। इसकी वजह से कई बार फोन की बैटरी चार्ज नहीं होती।

समाधान: अगर आपके फोन में पानी चला गया है तो सबसे पहले फोन के बैक कवर को खोलें और उसे ड्रायर से सुखा लें। फोन को सुखाने के बाद आप उसे फिर से चार्जिंग पर लगाकर देखें। हो सकता है इससे आपकी समस्या का समाधान हो जाए।

बैटरी संबंधित अपडेट
स्मार्टफोन कंपनियां फोन में कई तरह के अपडेट्स जारी करती रहती हैं। इन सॉफ्टवेयर अपडेट्स में कई बार बैटरी से जुड़े अपडेट्स भी होते हैं। इन अपडेट्स को कई बार यूजर्स को नजरअंदाज कर देते हैं। ऐसे में पुराना सॉफ्टवेयर होने की वजह से भी फोन के चार्जिंग में समस्या आ सकती है।

समाधान: इस समस्या से निपटने के लिए जरूरी है कि आप फोन में आने वाले सॉफ्टवेयर अपडेट पर नजर रखें। अगर कोई अपडेट आपके फोन के लिए जरूरी है तो उसे अपडेट कर लें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3qPlAYE
via IFTTT