
छत्तीसगढ़ में धमतरी विधानसभा से कांग्रेस ने अभी तक अपने प्रत्याशी की अधिकृत घोषणा नहीं की है. अभी भी धमतरी सीट के लिए पार्टी में लगातार बैठकों का दौर जारी है, जिसका कोई नतीजा नहीं निकल सका है. इसके बावजूद धमतरी के मौजूदा विधायक गुरूमुख सिंह होरा ने अपना नामांकन फॉर्म जमा कर दिया है. वहीं होरा के इस कदम से सभी हैरान हैं कि आखिर पार्टी की घोषणा के पहले ही होरा ने कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर कैसे नामांकन दाखिल कर दिया. होरा के नामांकन से तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं. साथ ही कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं कि क्या टिकट नहीं मिलने पर होरा निर्दलीय मैदान में उतरेंगे. बता दें कि धमतरी सीट के लिए विधायक होरा के साथ-साथ प्रदेश कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल और युवा नेता आनंद पवार के बीच जोर आजमाइश जारी है. देखना होगा कि पार्टी किसे अपना उम्मीदवार चुनती है.
from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी https://ift.tt/2QbacEG
0 Comments
Post a Comment