छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में हुए विधानसभा चुनाव में लगे कर्मचारियों को अब तक राशि का भुगतान नहीं हुआ है, जबकि चुनाव होने के 72 घंटे के अंदर चुनाव कार्य में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को भुगतान किया जाना था. वहीं अब 10 दिन बीत जाने के बाद भी भुगतान की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. बता दें कि कर्मचारी आचार संहिता के दायरे में बंधे होने के कारण खुलकर कुछ कह नहीं पा रहे हैं. मालूम हो कि कर्मचारी और जवान अपनी जान जोखिम में डालकर नक्सल प्रभावित और दुर्गम क्षेत्र में चुनाव संपन्न कराकर लौटे हैं. इसमें सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को उठानी पड़ी है, जो पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सुदूर वनांचल में ड्यूटी कर लौटीं हैं.

from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी https://ift.tt/2SmN1Io