कोरबा वन मंडल के बालको रेंज में भालुओं की चहलकदमी से दहशत का माहौल है. ठंड के मौसम में बालको रेंज के बैरियर के पास सेक्टर 4 में बीती रात एक भालू को सड़क पार करते देखा गया. शाम ढलते ही भोजन की तलाश में भालू अपने शावक को लेकर भी निकलती है. प्राकृति का आनंद लेने ऑक्सीजन जोन में बालको निवासी बड़ी संख्या में सुबह शाम टहलने निकलते है. हालांकि भालू ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है. बालको रेंजर मो.आरिफ खान ने बताया की जंगल में भालू भोजन तलाश में निकल रहे,लोगो को भालुओं को नहीं छेड़ने की हिदायत की जा रही,सावधानी बरतने कहा गया है.

from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी https://ift.tt/2KGITQH