चुनाव के नतीजे चाहे 11 दिसंबर को आए लेकिन बीजेपी को जो अंदरूनी रिपोर्ट मिल रही है वो चिंताजनक है. इस बार बागियों के साथ-साथ कार्यकर्ताओं ने भी जमकर गड्ढा किया है. ऐसे में पार्टी मतगणना के बाद इन पर कार्रवाई की तैयारी कर रही है. बीजेपी के कई प्रत्याशियों ने इस बार बड़े नेताओं को शिकायत की है कि इस बार विधानसभा चुनाव में बागियों के साथ करीबी नेताओं ने भीतरघात किया है. यही वजह है कि इस बार उन्हें अपनी जीत मुश्किल लग रही है. ऐसे में जैसे ही नतीजे सामने आएंगे वैसे ही बीजेपी में जमकर सिर फुटौव्वल हो सकती है. इसलिए बीजेपी मतगणना के बाद अनुशासन समिति की बैठक बुलाएगी.

from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी https://ift.tt/2FMeotJ