छत्तीसगढ़ के बस्तर में बीते 12 नवंबर को हुए पहले चरण के मतदान के बाद अब प्रशासन आगामी 11 दिसंबर को मतगणना की तैयारियों में जुट गया है. पूरे बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों में बने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा तगड़ी कर दी गई है. संभाग के 7 जिलों में बने सभी स्ट्रांग रूम की जिम्मेदारी सुरक्षा बलों के हांथ सौंप दी गई है. बस्तर रेंज के आईजी विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि सभी जिलों के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा सीएएफ-पीएफ की कपंनी को सौंप दी गई है. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में ढील न हो इसके लिए सभी जिलो के सभी एसपी को भी जवाबदारी दी गई है. इसके अलावा सभी जिलों के स्ट्रांग रूम के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो.

from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी https://ift.tt/2KGnVRZ