माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter इन दिनों अपने प्लेटफॉर्म पर कई अपडेट कर रहा है। हाल ही ट्विटर ने यूजर्स के लिए कुछ नए फीचर जारी किए हैं। अब अपने प्लेटफॉर्म को मजबूत बनाने और यूजर्स के अकाउंट की सिक्योरिटी के लिए ट्विटर नए फीचर पर काम कर रहा है। बताया जा रहा है कि जल्द ही इसे यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा। ट्विटर यूजर्स के लिए जल्द ही टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन लाएगा। इससे कोई अन्य व्यक्ति आपके ट्विटर अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पाएगा। इसके तहत यूजर्स अपने अकाउंट्स में सिर्फ सिक्योरिटी कीज और लॉग इन के जरिए ही साइन इन कर सकेंगे।

यूज करने होंगे दो पासवर्ड
वर्तमान में किसी भी ट्विटर यूजर को अपने अकाउंट में साइन इन करने के लिए सिर्फ एक ही पासवर्ड की जरूरत होती है। वहीं नया फीचर आने से यूजर्स को अपना अकाउंट एक्सेस करनें के लिए दो पासवर्ड की जरूरत होगी। टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन फीचर आने के बाद यूजर्स को मौजूदा पासवर्ड के अलावा एक और पास कोड की जरूरत होगी, जो उनके मोबाइल या ईमेल पर आएगा। इससे यूजर्स का अकाउंट सिक्योर हो जाएगा और मौजूदा पासवर्ड पता होने के बाद भी कोई आपका अकाउंट एक्सेस नहीं कर पाएगा। क्योंकि बिना पास कोड डाले Twitter अकाउंट एक्सेस नहीं किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें— एक शब्द की वजह से दर्जनों Twitter अकाउंट हुए सस्पेंड, जानिए क्या है पूरा माजरा

twitter_2.png

बच सकेंगे हैकिंग से
बता दें कि पिछले कुछ समय ट्विटर अकाउंट्स के हैकिंग को लेकर गई घटनाएं सामने आई हैं। अब इस नए फीचर से यूजर्स हैकिंग जैसी घटनाओं से भी बच सकेंगे। ट्विटर का कहना है कि इसमें सिक्योरिटी कीज का इस्तेमाल भी किया जाएगा। ये फिजिकल सिक्योरिटी कीज यूएसबी या ब्लूटूथ के जरिए पीसी से कनेक्ट हो सकेेंगी और यूजर्स को हर समय पासवर्ड टाइप करने की जरूरत नहीं होगी। साथ ही यूजर्स को अपना पासवर्ड खो जाने पर ट्विटर के साथ निजी जानकारी भी शेयर करने की जरूरत नहीं होगी।

यह भी पढ़ें— Twitter में जल्द जुड़ सकता है खास फीचर, काफी समय से हो रही थी इसकी डिमांड

कब लॉन्च होगा इसकी जानकारी नहीं
बता दें कि टि्वटर ने पिछले साल दिसंबर में ही घोषणा कर दी थी कि जल्द ही यूजर्स के लिए कंपनी टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन मैथड लाएगी। वहीं
Twitter प्रवक्ता ने कहा कि टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को लागू करने के लिए कोई समय सीमा तय नहीं की गई है, लेकिन जल्द ही इसे लागू किया जा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3tluEpI
via IFTTT