कोरोना वायरस से निपटने में जल्द ही चीन के कुछ खास उपकरणों का उपयोग भी किया जा सकता है। चीनी स्टार्टअप कंपनी रोकिड पिचेज के बनाए एक खास थर्मल इमेजिंग गॉगल की यह खासियत है कि यह कोरोना संक्रमित लोगों को आसानी से स्कैन कर लेता है। चीन के हांग्झो शहर स्थित स्टाटअप के अमरीकी निदेशक लियांग गुआन के अनुसार यह थर्मल ग्लास एक इन्फ्रारेड सेंसर का उपयोग करते हैं जो दो से तीन मीटर के दायरे में मौजूद किसी भी कोरोना संक्रमित या संदिग्ध व्यक्ति को खोज निकालते हैं। इसके सेंसर की क्षमता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह दो मिनट के भीतर 200 लोगों के तापमान का पता लगा सकता है। इतना ही इस डिवाइस में क्वालकॉम सीपीयू प्रोसेसर, 12 मेगापिक्सल कैमरा भी लगा हुआ है जो ऑगमेंटेड रियलिटी फीचर्स से भी लैस है। इतना ही हैंड्स-फ्री वॉयस कंट्रोल, लाइव फोटो एवं वीडियो रिकॉर्डिँग की सुविधा भी है। कंपनी इसमें अपडेट संस्करण भी दे रही है जो चेहरा पहचानने के फीचर यानी फेस रिकग्निशन और डेटा प्रबंधन की भी सुविधा देता है।

चीन की स्टार्टअप कंपनी ने बनाया ऐसा थर्मल इमेजिंग गॉगल जो कोरोना संक्रमित व्यक्ति कर लेता है स्कैनचीन की स्टार्टअप कंपनी ने बनाया ऐसा थर्मल इमेजिंग गॉगल जो कोरोना संक्रमित व्यक्ति कर लेता है स्कैन

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ewQcca
via IFTTT