अब दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक को ही ले लीजिए। लाइक बटन और लोगों की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देने के अन्य फीचर के साथ ही वह कोरोना वायरस को ध्यान में रखकर एक नया फीचर भी जोडऩे जा रहा है। कंपनी अपने यूजर को कितना सम्मान देती है और उनकी सेहत के लिए कितनी चिंतित है इसे प्रदर्शित करने के लिए फेसबुक जल्द ही एक एनिमेटेड इमोजी जोडऩे जा रहा है जिसमें वह एक दिल को गले लगा रहा है। इसका मतलब है कि कंपनी को कोरोनावायरस महामारी के दौरान आपकी फिक्र है और अब आप भी अपने परिजनों, दोस्तों औरपरिवारों को ये इमोजी भेजकर अपनी चिंता प्रदशित कर सकते हैं। यह इमोजी दिखात है कि आप पोस्ट पर मिलने वाले लाइक्ससे ज्यादा उक्त व्यक्ति की चिंता करते हैं। मजे की बात यह है कि फेसबुक अपने मैंसेंजर ऐप पर इसका इस्तेमाल नहीं कर रहा है। इस नई एनिमेटेड इमोजी को अपडेट करने के लिए आप दिल की प्रतिक्रिया को दबा सकते हैं। इसे वापस बदलने के लिए नए रिएक्शन को फिर से दबाकर रखें।

हग रिएक्शन फीचर ऐड कर फेसबुक जतायेगा आपकी सुरक्षा के प्रति अपनी चिंता

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cCTLfc
via IFTTT