बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को रायपुर में रोड शो करेंगे. शाह ने खुद रायपुर का मोर्चा अपने हाथों में संभाला हुआ है, क्योंकि यहां से दो कद्दावर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और राजेश मूणत के साथ ही एक वर्तमान विधायक श्रीचंद सुंदरानी और एक पूर्व विधायक नंदे साहू चुनावी मैदान में हैं. इसी क्रम में शाह शनिवार शाम 4 बजे एकात्म परिसर (रजबंधा मैदान) से रोड शो शुरू करेंगे. यहां से मौदहापारा, फाफाडीह चौक, पीली बिल्डिंग, ओम कॉम्पलेक्स, पैराडाइज होटल, श्रीनगर, हनुमान मंदिर, गुढ़ियारी पड़ाव, शुक्रवारी बाजार, रामनगर मोड़, तेलघानी नाका, राठौर चैक, रामसागर पारा, जवाहर नगर, ललिता चैक यशवंत गौर चैक, सत्तीबाजार, सदर बाजार, मालवीय रोड होकर जयस्तंभ चैक पर शाम 7 बजे पहुंचेंगे. इस रोड शो में रायपुर विधानसभा के सभी प्रत्याशी शामिल होंगे.

from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी https://ift.tt/2OKS4QE