स्मार्टफोन कंपनियां अपने यूजर्स को बेहतर सर्विस देने के लिए समय—समय पर उन्हें सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करती रहती है। सॉफ्टवेयर अपडेट से मोबाइल में कई नए फीचर्स एड हो जाते हैं। वहीं पुराने फीचर्स भी बदल जाते हैं। इसी क्रम में आईफोन (iphone) निर्माता कंपनी एप्पल (Apple) ने भारत सहित दुनियाभर में आईफोन यूजर्स के लिए बग फिक्स व कुछ नए फीचर्स के साथ आईओएस 14.3 (ios 14.3) सॉफ्टवेयर अपडेट को जारी कर दिया है। एप्पल ने एप स्टोर पेज पर एक नए प्राइवेसी इंफॉर्मेशन सेक्शन को भी पेश किया है, जिसमें एप स्टोर पर गोपनीयता जानकारी भी प्रस्तुत की जाएगी।

एप स्टोर पर जारी किए नए प्राइवेसी लेबल्स
एप्पल ने ये नए प्राइवेसी लेबल्स एप स्टोर पर जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही एप्पल ने कहा है कि इसके सभी प्लेटफॉर्मो पर नए लेबल्स की आवश्यकता होगी जैसे कि आईओएस, आईपैडओएस, मैकओएस, वॉचओएस और टीवीओएस। वहीं इस नए आईओएस 14.3 के माध्यम से आईफोन 12 प्रो और 12 प्रो मैक्स में प्रोरॉ कैमरा फॉर्मेट को पेश किया जाएगा और ऐप्पल फिटनेस प्लस सहित ऐप्पलस के हालिया सेवाओं के लिए सपोर्ट की भी पेशकश करेगा।

यह भी पढ़ें—iphone 13 में मिल सकते हैं ऐसे फीचर्स, हो जाएंगे इसके दीवाने, यहां जानें पूरी डिटेल

apple_1.png

इन आईफोन में किया जा सकेगा प्रोरॉ का इस्तेमाल
एप्पल के अनुसार,प्रोरॉ कैमरा फॉर्मेट का इस्तेमाल आईफोन 12 प्रो और प्रो मैक्स के सभी रियर कैमरों के साथ किया जा सकता है और यह नाइट मोड पर भी काम करेगा। प्रोरॉ में पहली बार स्मार्टएचडीआर और डीप फ्यूजन जैसे एप्पल के कम्प्यूटेशनल फोटोग्राफी टूल के साथ रॉ के एडिटिंग फ्लैक्सिबिलिटी को भी शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें—iPhone के बैक पैनल में छिपा है कमाल का बटन, ऐसे करें इस्तेमाल

अपडेट से बग भी होंगे फिक्स
यह एयरपॉड्स मैक्स ओवर-ईयर हेडफोन्स को भी सपोर्ट करेगा, जिसकी शिपिंग जल्दी ही शुरू होगी। इस अपडेट में कुछ बग फिक्स भी शामिल है, जिसमें यूजर्स को कुछ नए मैसेजेस के नोटिफिकेशंस नहीं मिल पा रहे हैं। बता दें कि हाल ही दुनियाभर से कई यूजर्स ने इस बग को लेकर शिकायतें भी की थीं। यूजर्स का कहना था कि उन्हें टेक्सट मैसेज से नोटिफिकेशन नहीं मिल रहे हैं। नए अपडेट से यह बग फिक्स हो जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3nnnS07
via IFTTT