पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) वैसे तो यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर कई नए फीचर्स लेकर आया है। WhatsApp के जरिए लोग एम दूसरे से जुड़े रहते हैं। हालांकि इसमें यूजर्स का मोबाइल नंबर (Mobile Number) शेयर हो जाता है, जिससे उसने व्हाट्सएप अकाउंट (WhatsApp Account) बना रखा है। इसकी वजह से कई बार अनजाने नंबर से कॉल और मैसेज आते रहते हैं।

इससे यूजर्स काफी परेशान हो जाते हैं। लेकिन आप इसमें बिना अपना रियल नंबर शेयर किए भी व्हाट्सएप चला सकते हैं। इससे आपको अनजान कॉल और मैसेज परेशान नहीं करेंगे। आप अपना व्हाट्सएप का रियल नंबर छिपाकर भी इस एप को चला सकते हैं। जानते हैं कैसे।

लैंडलाइन नंबर से चलाएं व्हाट्सएप
अगर आपके घर लैंडलाइन फोन लगा है तो आप अपने लैंडलाइन नंबर से भी व्हाट्सएप चला सकते हैं। इसके लिए आपको अपन लैंडलाइन नंबर का इस्तेमाल करना होगा। हालांकि इसके लिए यूजर को व्हाट्सएप बिजनेस एप का इस्तेमाल करना होता है। यूजर रेग्यूलर मोबाइल नंबर पर लैंडलाइन नंबर का इस्तेमाल नही कर पाएंगे।

ऐसे चलाएं लैंडलाइन से व्हाट्सएप
लैंडलाइन नंबर से व्हाट्सएप चलाने के लिए सबसे पहले आपको व्हाट्सएप बिजनेस एप डाउनलोड करनी होगी। जब आप एप इंस्टॉल कर लेंगे तो आपसे ओटीपी बेस्ड रजिस्ट्रेशन मांगेगा। आप यहां पर अपने लैंडलाइन नंबर के साथ भारत कोड (+91) चुनें। याद रहे कि कोड से पहले 0 हटा दें। आपको एसटीडी कोड के साथ अपना नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद आपको व्हाट्सएप की तरफ से लैंडलाइन नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें-हैकर्स भी लीक नहीं कर पाएंगे आपकी Whatsapp Chat, इन बातों का रखें ध्यान

whatsapp_2.png

चुनें कॉल मी ऑप्शन
आपको ओटीपी के एक्सपायर होने का इंतजार करना होगा। जब वह एक्सपायर हो जाए तो आप कॉल मी ऑप्शन चुनकर ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए सेलेक्ट करें। इसके बाद आपके लैंडलाइन नंबर पर ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए कॉल आएगा। इसके बाद आप ओटीपी डालकर आगे के प्रोसेस फॉलो करें।

यह भी पढ़ें-बिना एटीएम/डेबिट कार्ड और मोबाइल के निकाल सकते हैं मशीन से पैसा, यहां समझें पूरा प्रोसेस

आ सकती है ये दिक्कत
हालांकि आपको लैंडलाइन नंबर से व्हाट्सएप चलाने में एक दिक्कत का सामना करना पडेगा। लैंडलाइन नंबर से व्हाट्सएप चलाने पर आपको मैन्युअली कॉन्टैक्ट अपडेट करने होंगे। हालांकि इसमें यह फायदा होगा कि रेग्युलर व्हाट्सएप की जगह आपको बिजनेस व्हाट्सएप में ऑटोमेटिक रिप्लाई जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34oOJBw
via IFTTT